वेबसाइट के उपयोग के नियम एवं शर्तें

आपके द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग पर प्रतिबंध

वेबसाइट में शामिल सामग्रियां (तस्‍वीरें, सोफ्टवेयर, ऑडियो, पाठ, वीडियो क्लिप और अन्य मीडिया सहित, लेकिन सिर्फ यही नहीं) (“सामग्री”) SC Johnson की संपत्ति हैं या उन्‍हें इनके लाइसेंस प्राप्‍त हैं और यह बौद्धिक संपत्ति कानूनों जैसे कि पेटेंट, ट्रेडमार्क या कॉपीराइट कानूनों द्वारा संरक्षित हैं। यदि इन सामग्रियों का लाइसेंस हमारे पास है तो आप SC Johnson या इसके स्वामी की लिखित अनुमति के बिना, अपने व्यक्तिगत या गैरव्यावासायिक उपयोग के अलावा, इसमें से किसी भी सामग्री में संशोधन, पुनरुत्पादन, प्रसारण, वितरण, प्रदर्शन, इसके आधार पर कोई और रचना का सृजन, इसका हस्तांतरण, या बिक्री नहीं कर सकते। वेबसाइट सहित किसी भी सामग्री में अनधिकृत फेरबदल की कोशिश करना या हमारे सुरक्षा प्रावधानों के साथ कोई धोखाधड़ी या वेबसाइट या इसके किसी हिस्से का इसके लक्षित उद्देश्य के अलावा किसी और उद्देश्य के लिए उपयोग सख्‍त प्रतिबंधित है।

SC Johnson के ट्रेडमार्क, लोगो, और सेवा चिन्‍ह और वे ट्रेडमार्क, लोगो, और सेवा चिन्‍ह, जिनके लाइसेंस SC Johnson के पास है (सामूहिक रूप से “ट्रेडमार्क”) और जो वेबसाइट पर प्रदर्शित हैं, SC Johnson के पंजीकृत या गैर-पंजीकृत चिन्‍ह हैं। सभी अन्‍य ट्रेडमार्क, ट्रेड नाम, उत्‍पाद नाम, सेवा चिन्‍ह और सभी अन्‍य गैर-SC Johnson चिन्‍ह उनके स्‍वामियों की संपत्तियां हैं। निहित, विबंध या अन्‍य किसी तरीके से वेबसाइट पर मौजूद किसी भी सामग्री का अर्थ, वेबसाइट पर प्रदर्शित किसी ट्रेडमार्क को SC Johnson या किसी तीसरे पक्ष, जिसका अधिकार प्रदर्शित ट्रेडमार्क्स पर है, की लिखित अनुमति के बिना उपयोग करने का लाइसेंस प्रदान करने या अधिकार देने के रूप में नहीं लगाया जाना चाहिए। वेबसाइट के पाठ में किसी उत्पाद या सेवा के नाम या लोगो की अनुपस्थिति का अर्थ किसी नाम या लोगो के संबंध में किसी ट्रेडमार्क या अन्य बौद्धिक संपत्ति से संबंधित अधिकारों की ढील नहीं माना जाना चाहिए।

नीचे परिभाषित प्रस्‍तुतियों सहित किसी भी सामग्री के उपयोग की जिम्मेदारी आपकी अपनी है। SC Johnson के पास वेबसाइट में मौजूद किसी भी या सभी सामग्री, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन, और अन्य प्रयुक्त सामग्री को कभी भी बिना किसी पूर्व सूचना के बदलने का अधिकार सुरक्षित हैं।

पात्रता

वेबसाइट का उपयोग इन तक सीमित है: (क) अमेरिका के विधिसम्मत निवासी जो कम से कम 18 वर्ष, या अपने निवास-स्थान के नियमानुसार वयस्कता की आयु, इनमें जो भी अधिक हो, के हों और (ख) अमेरिका के बाहर के वे निवासी जिनके पास हमारे साथ अनुबंध में प्रविष्ट होने का अधिकार हो और उनको अपने देश के क़ानून के अनुसार ऐसा करने से कोई मनाही न हो।

इलेक्‍ट्रॉनिक संचार

वेबसाइट का उपयोग करते समय आप इलेक्ट्रोनिक रूप में हमारी ओर से सन्देश प्राप्त करने के लिए सहमत माने जाएंगे। हम अपने स्‍वविवेक पर, हम ईमेल या वेबसाइट पर नोटिस पोस्‍ट करने के जरिए आपसे संपर्क करेंगे। आप इस बात से सहमत होंगे कि जो अनुबंध, सूचनाएं, खुलासे और अन्य सन्देश हम आपको इलेक्ट्रोनिक माध्‍यम से उपलब्ध कराएंगे, वे उन सभी कानूनी अनिवार्यताओं पर खरे उतरेंगे जिनके अनुसार ऐसे संचार लिखित रूप से होने चाहिए।

पंजीकरण

वेबसाइट के किन्‍हीं खाास हिस्‍सों के उपयोग या उन तक पहुंच के लिए पंजीकरण की आवश्‍यकता हो सकती है। SC Johnson पंजीकरण के समय आपसे प्राप्त सूचना को SC Johnson की निजता संबंधी नोटिस के अनुसार संभालेगा।

आपको किसी ऐसे ईमेल पते का उपयोग नहीं करना चाहिए जो पहले से किसी और के द्वारा उपयोग हो रहा हो, किसी अन्य व्यक्ति का संकेत देता हो, किसी अन्‍य व्‍यक्ति से संबंधित हो (उनकी पूर्व सहमति के बिना), किसी व्यक्ति के बौद्धिक संपदा या अन्य अधिकारों का उल्लंघन करता हो, अश्‍लील या अन्‍यथा अपमानजनक हो, या हम पूर्णत: अपने स्‍वविवेक पर किसी कारण से उसे अस्वीकार कर दें।

पंजीकरण के समय आपके द्वारा प्रदान की गई सभी सूचनाएं सत्य, सटीक, वर्तमान और पूरी होनी चाहिए। SC Johnson को दी गई जानकारी में यदि कोई परिवर्तन होता है तो आप हमें तुरंत अद्यतन जानकारी देने के लिए सहमत होंगे। SC Johnson को यह अधिकार होगा कि यदि आपके द्वारा प्रदान की गई कोई सूचना गलत, असत्य, पुरानी या अपूर्ण पाई जाती है तो आपका खाता बंद कर दे।

आपका ईमेल पता और पासवर्ड जो आप बनाते हैं, वह आपकी लॉगिन सूचना होगी और उसे गुप्त रखना चाहिए। अपने खाते के उपयोग के लिए और ऐसी किसी गतिविधि के लिए भी आप पूरी तरह जिम्मेदार होंगेकक, जो आपके खाते के उपयोग के समय घटित होती है, जैसे कि कोई ह‍ानि, चोरी या लॉगिन सूचना का अनधिकृत उपयोग। ऐसी किसी हानि, चोरी, या अनधिकृत उपयोग की स्थिति में हम अपने स्‍वविवेक के अनुसार आपके ऊपर अतिरिक्त सुरक्षा बाध्‍यताएं लागू कर सकते हैं।

उपयोगकर्ता की भागीदारी और प्रस्‍तुतियां

 अभी या भविष्य में अनेक अवसरों पर, वेबसाइट के हिस्से (फोरम, ब्लोग्स, समीक्षा या टिप्पणी खण्ड, या चैट रूमों आदि, या इसके अलावा भी) उपयोगकर्ता को ये सुविधाएं प्रदान करेंगे (क) टिप्पणियां, सुझाव, विचार, पर्यवेक्षण, चित्र आदि को पोस्ट या दाखिल करना,समीक्षा, टिप्पणियां, सामग्री, विचार, सलाह, आलेख, रेखाचित्र, चित्र, फोटोग्राफ, ऑडियो-विजुअल कार्य, वीडियो रिकॉर्डिंग्स, ध्वनि रिकॉर्डिंग्स, किसी उपयोगकर्ता द्वारा रचित सामग्री या सूचना या प्रचार पर प्रविष्टियां (“प्रस्तुतियां), (ख) पाठ, वीडियो, फोटोग्राफ, और/या अन्य सामग्री कंप्यूटर पर डाउनलोड करना (समग्र रूप में, “कंप्यूटर डाउनलोड”) (ग) मोबाइल मनोरंजन या अन्य सामग्री को इंटरनेट, एसएमएस, एमएमएस, वैप, ब्रियू और अन्य माध्यमों से सक्षम मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड करना, जैसेकि एप्लिकेशन, रिंगटोन, गेम्स, चित्र, समाचार, ऑडियो, वीडियो, फोटो, और अन्य जानकारी (समग्र रूप में,”मोबाइल डाउनलोड”), और/या (द) वेबसाइट को देखना। कंप्‍यूटर पर किसी भी डाउनलोड को सिर्फ आपके अपने (या आप द्वारा नियंत्रित) कंप्‍यूटर पर ही उपयोग किया जा सकता है। इसी तरह किसी भी मोबाइल डाउनलोड को सिर्फ आपके अपने या (आप द्वारा नियंत्रित मोबाइल) पर ही देखा जा सकता है।

 सभी दाखिल प्रस्तुतियों को अ-गोपनीय और अधिकार-मुक्त माना जाएगा। SC Johnson प्रस्तुतियों से संबंधित किसी चीज के लिए बाध्‍य नहीं होगा। हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि कोई अन्य उपयोगकर्ता (या तीसरा कोई पक्ष) आपके द्वारा साझा किये गए विचारों का उपयोग नहीं करेगा। इसलिए, यदि आपके पास कोई ऐसा विचार है जिसे आप गुप्त रखना चाहते हैं और/या किसी और को उसका उपयोग नहीं करने देना चाहते तो उसे वेबसाइट पर पोस्ट न करें। इसके अलावा, अन्य कोई प्रस्तुति जिसे आप हमें उपलब्ध कराते हैं तो उसमें आपके ईमानदार विचार, खोज, विश्‍वास या अनुभव ही व्यक्त होने चाहिए, और उन्हें व्यक्तिगत रूप में आपकी जानकारी में होना चाहिए, और उनमें किसी भी रूप में SC Johnson के साथ आपके संबंधों की प्रस्तुति गलत ढंग से नहीं होनी चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि उपयोगकर्ता और SC Johnson के बीच किसी प्रस्तुति में कोई महत्वपूर्ण संपर्क है तो उसे सबूत सहित घोषित किया जाना चाहिए।

SC Johnson उपयोगकर्ताओं द्वारा दाखिल सभी प्रस्तुतियों की समीक्षा न तो करता है और न कर सकता है और वह इन प्रस्तुतियों की विषयवस्तु के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही SC Johnson किसी प्रस्तुति का अनुमोदन करता है। इसी प्रकार, हम प्रस्तुतियों के सही होने, संपूर्ण होने या उनकी गुणवत्ता की गारंटी नहीं ले सकते, और हम आपको यह भरोसा भी नहीं दे सकते कि हानिकारक, गलत, धोखादेह, आक्रामक, धमकी भरी, असम्मानजनक, गैरकानूनी, या अन्य किसी प्रकार से आपत्तिजनक प्रस्तुतियां वेबसाइट पर नहीं आएंगी। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि कोई प्रस्तुति आपको कभी भी यह मानकर नहीं चलना चाहिए कि कोई भी प्रस्तुति SC Johnson के विचारों या नीतियों को प्रकट करती है। इसका अर्थ यह कि किसी प्रस्तुति में अन्य उपयोगकर्ताओं की प्रस्तुतियों के बारे में, या हमारे ही किन्हीं उत्पादों, सेवाओं, प्रचार कार्यक्रमों, वेबसाइट या ऐसी अन्य सामग्री के बारे में भी टिप्पणी शामिल हो सकती है।

इनकी जिम्मेदारी सिर्फ आपके ऊपर है (क) वेबसाइट पर या उसके माध्यम से जो भी प्रस्तुति आप दाखिल करें, (ख) कोई सामग्री या सूचना जो आप हमें या अन्य उपयोगकर्ताओं (या वेबसाइट देखने वाले अन्य लोगों के लिए) उपलब्ध कराते हैं, और (ग) अन्य उपयोगकर्ताओं (या वेबसाइट पर आने वाले अन्य लोगों) के साथ आपका संपर्क। वेबसाइट को कोई प्रस्तुति भेजकर आप SC Johnson को प्रस्तुति की समीक्षा या उसकी प्रतिक्रिया में कोई कदम उठाने के दायित्व या कर्त्तव्य से मुक्त कर देते हैं जो अन्यथा उसके पास होता। साथ ही उस कर्त्तव्य या दायित्व से भी जो आपकी प्रस्तुति की प्रतिक्रियास्वरूप उठाए गए कदम के संबंध में उसका आपके प्रति अन्यथा होता।

 आपको स्वीकार करते हैं कि आपको अपनी प्रस्तुति दाखिल करने, देखने या वितरित करने की क्षमता देते हुए हम सिर्फ एक निष्क्रिय माध्यम की भूमिका निभा रहे हैं और प्रस्तुति की विषयवस्तु के संबंध में, या उपयोगकर्ताओं की गतिविधियों के संबंध में, हमारी कोई जवाबदेही या दायित्व नहीं है। लेकिन, किसी भी प्रस्तुति में फेरबदल करने, उसे पोस्ट न करने, उसकी समीक्षा करने, उसको नकारने, रोकने, हटाने या जो कार्रवाई हमें जरूरी लगे, वह करने का अधिकार हमारे पास सुरक्षित है। इसमें वे प्रस्तुतियां शामिल होंगी जो अपशब्द-युक्त, असम्मानजनक, अश्लील, असत्य, किसी तीसरे पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन करने वाली पाई जाएंगी। इन अधिकारों में उनके बौद्धिक संपत्ति अधिकार या प्रचार या निजता के अधिकार शामिल हैं, पर सिर्फ यही नहीं, या फिर जिन्हें हम अपने निर्णय के आधार पर अस्वीकार्य पाते हैं। इस प्रकार की कार्रवाई में, इन नियमों पर खरी न उतरने वाली सामग्री को हटाना, वेबसाइट में उपयोगकर्ता के प्रवेश को स्थगित करना और ऐसे किसी उपयोगकर्ता की सभी प्रस्तुत्तियों को हटाना शामिल है, और सिर्फ यही नहीं, जिसे हम इन नियमों का उल्लंघन करने या बार-बार उल्लंघन करने का दोषी पाएंगे।

यदि हमें किसी उपयोगकर्ता द्वारा सूचित किया जाता है कि कोई प्रस्तुति तथाकथित रूप से इन नियमों पर पूरी नहीं उतरती तो हम इस आरोप की जांच करने और अपने स्व विवेकाधिकार के आधार पर उचित कार्रवाई का निर्णय ले सकते हैं। किसी प्रस्तुति के सम्पादन, उसे हटाने या उसके प्रदर्शन की अनुमति जारी रखने का कोई दायित्व हमारा नहीं है।

हम वेबसाइट पर अनेक ऐसी प्रस्तुतियां प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें विचार, आविष्कार, तत्व और अन्य सामग्री शामिल हैं, या स्वयं या किसी तीसरे पक्ष के माध्यम से विकसित कर सकते हैं, जो आपके द्वारा दाखिल की गई प्रस्तुतियों से विषय, विचार, संरचना या और किसी रूप में मिलती-जुलती या समान होगी। उदाहरण के लिए, SC Johnson सक्रिय रूप में नए उत्पादों और सेवाओं के लिए नई खोज और विकास, और विपणन तथा प्रचार की सामग्री की रचना में स्वयं या किसी तीसरे पक्ष के माध्यम से संलग्न रहता है जिसका संबंध हमारे उत्पादों और सेवाओं से होता है या जो अन्यथा अन्य प्रयोगकर्ताओं के हित में होती है। कोई प्रस्तुति उपलब्ध कराने का अर्थ है कि आप समझते हैं कि वेबसाइट पर डाली गई किसी प्रस्तुति से मिलते-जुलते या अन्य किसी तरह से समान विचार, आविष्कार, रचना, वीडियो और/या अन्य किसी काम पर, जिसका उपयोग SC Johnson (या उसके अभिकल्पकों) ने किया हो, आधारित अपने वे तमाम अधिकार जो अतीत में आपके पास थे, जो हैं और जो भविष्य में हो सकते हैं, उन्हें छोड़ते हैं।

यदि आप हमें सामग्री प्रस्तुत करते हैं:

(1) तो आप हमें अपनी प्रस्तुति के उपयोग, संपादन, वितरण, प्रस्तुतीकरण, प्रदर्शन, समायोजन, उप-अनुमति, और उसके किसी हिस्से या संपूर्ण प्रस्तुति पर अपने निर्णयानुसार कोई अन्य रचना करने का अविशिष्ट, विश्वव्यापी, पूर्णतया भुगतान किया हुआ, रोयल्टी-मुक्त, अबाध, अखंड और असीमित अधिकार प्रदान करते हैं।

इसका अर्थ, अन्य के अलावा, यह हुआ कि:

  • ऐसी किसी प्रस्तुति को हम गोपनीय के तौर पर व्यवहृत नहीं करते।
  • यदि हम ऐसी किसी प्रस्तुति - या ऐसी प्रस्तुति जैसी किसी भी चीज - का उपयोग करते हैं या किसी और को करने देते हैं तो हमें आपको या किसी और को ऐसी किसी प्रस्तुति या उसके उपयोग के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।
  • हम इस तरह की किसी प्रस्तुति का उपयोग किसी भी उद्देश्य के लिए, आपको या किसी और को कोई हर्जाना दिए बिना कर सकते हैं।
  • इस तरह की प्रस्तुति को हम वेबसाइट, डिजिटल, प्रिंट या अन्य किसी माध्यम से विश्वभर में उपयोग कर सकते हैं।

(2) किसी प्रस्तुति में या उससे संबंधित जो भी अधिकार आपका हो सकता है जिसका लाइसेंस लागू कानूनों या विधिक सिद्धांतों के तहत SC Johnson को नहीं दिया जा सकता, ऐसे मामलों को छोड़कर ऐसे सभी अधिकारों को आप सदैव के लिए त्याग देंगे जिनमे शामिल होंगे, हालांकि सिर्फ यही नहीं, प्रचार, निजता, व्यापारिक निजता, और “नैतिक अधिकार” या ऐसा कोई अधिकार जिसका संबंध स्वामित्व या सामग्री की एकात्मता या अन्य किसी बौद्धिक संपत्ति अधिकार से हो।

(3) आप स्वीकार करते हैं कि अपनी किसी भी प्रस्तुति के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे - दूसरे शब्दों में, आप स्वीकार करते हैं कि आप पर (न कि हम पर) प्रस्तुति का पूरा दायित्व है जिसमें उसका कानूनी पक्ष, विश्वसनीयता, औचित्य, मौलिकता, और संबंधित कानूनों का अनुपालन शामिल हैं।

(4) आप यह भी स्वीकार करते हैं कि किसी प्रस्तुति के उपयोग, पोस्ट, या उसके प्रति प्रतिक्रि‍या का कोई दायित्व हमारा नहीं है। हम आपको या किसी तीसरे पक्ष को आपकी प्रस्तुति में शामिल जानकारी के सत्‍यापन, उस पर अतिरिक्त व्याख्या प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं और संपर्क या संवाद के दौरान आपके वक्तव्य का फिल्मीकरण और रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। आप सहमत हैं कि इस तरह की किसी गतिविधि से रचित कोई भी सामग्री हमारे अधिकार में होगी और उसे हम अपने निर्णयानुसार उपयोग कर सकते हैं। हम आपको वेबसाइट, ईमेल या अन्य किसी माध्यम से प्रस्तुति के साथ आप द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर आपकी प्रस्तुति के संबंध में सूचना और जानकारी भेज सकते हैं।

SC Johnson के पास किसी भी समय या समय-समय पर अस्थायी या स्थायी रूप में कुछ या सभी प्रस्तुतियों की स्वीकृति और/या सभी स्वीकृतियों तक आपकी पहुँच को सूचना देकर या बिना किसी सूचना के समाप्त करने का अधिकार है। आप सहमत हैं कि SC Johnson आप या अन्य किसी के प्रति किसी प्रस्तुति की स्वीकृति को समाप्त करने के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

आचार संहिता

 हालांकि हम उपयोगकर्ताओं या उनके द्वारा दाखिल प्रस्तुतियों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, फिर भी हम चाहते हैं कि वेबसाइट इंटरनेट पर एक ऐसी जगह हो जहाँ पर मौजूद सामग्री किसी के अधिकारों का हनन न करे और न किसी को आघात या दुःख पहुंचाए। इसलिए, वेबसाइट के उपयोग में, कृपया करें निम्नलिखित में से कुछ:

  • कापीराइटयुक्त, व्यापार निजता या किसी भी प्रकार से किसी तीसरे पक्ष के संपत्ति अधिकारों से सुरक्षित सामग्री जैसे कि ट्रेडमार्क्स, पेटेंट्स, निजता या प्रचार अधिकारों द्वारा (उदाहरण के लिए, किसी और के नाम का उपयोग या समरूपता या किसी अन्‍य व्‍यक्ति की मर्जी के बिना उसकी तस्‍वीर का उपयोग) सामग्री की प्रस्‍तुति - आपको सिर्फ वही सामग्री प्रस्तुत करनी चाहिए, जो विशेष रूप से आपकी है या जिसके आप स्‍वामी हैं;
  • झूठी बातें प्रकाशित करना या बयानबाजी हमें और दूसरों को भी नुकसान पहुंचा सकती है;
  • ऐसी सामग्री जोकि गैरकानूनी, अश्लील, झूठी, भ्रामक, मानहानिकारक, अपमानजनक, धमकीभरी, उपेक्षापूर्ण, पोर्नोग्राफ़िक, परेशान करने वाली, नस्ली या जातीय रूप से आक्रामक, नागरिक दायित्व को बढ़ाने वाली, किसी भी कानून का उल्लंघन करने वाली या अन्यथा अनुचित है;
  • ऐसी सामग्री जोकि शराब, गैरकानूनी ड्रग्स, तंबाकू, असला/हथियारों (या इनमें से किसी का उपयोग) को बढ़ावा देने वाली है;
  • व्‍यवयाय के अनुरोध या विज्ञापन की पोस्‍ट;
  • किसी भी तरीके से वेबसाइट के संचालन को बाधित करना, वेबसाइट पर अनुचित लोड डालना शामिल है;
  • दूसरों की मर्जी के बिना, उनके ईमेल पतों सहित, उनके बारे में जानकारी जुटाना या एकत्र करना;
  • वेसाइट में समाविष्‍ट या किसी भी रूप में उसके हिस्‍से के तौर पर मौजूद किसी भी सॉफ्टवेयर का विकूटीकरण, विसंकलन, वियोजन, या रिवर्स इंजीनियर करना;
  • सुरक्षा तंत्रों को हानि पहुंचाने, सुरक्षा तंत्रों को हानि पहुंचाने के तरीकों की जांच-पड़ताल या खोजबीन, या सुरक्षा तंत्रों को हानि पहुंचाने के तरीकों के विषय में जानकारी प्रदान करना, किसी दूसरे व्यक्ति को आपके लिए जारी क्रेडेंशियल्स का इस्‍तेमाल करके वेबसाइट का उपयोग करने को अनुमति देना शामिल है, या हेराफेरी करने, हटाने, या इंटरनेट प्रोटोकॉल हैडर, ईमेल भेजने वाले, या अन्य पहचान की जानकारी को छिपाने के द्वारा;
  • किसी भी स्थानीय, राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन या ऐसी पोस्‍ट प्रस्‍तुत करना जो आपराधिक अपकार के लिए निर्देश प्रदान करे या प्रोत्‍साहित करे;
  • अपने आपको, अपनी उम्र या किसी अन्‍य व्‍यक्ति या संस्‍था से अपने संबंद्ध को गलत ढंग से पेश करना, इसके साथ ही, बिना किसी सीमा के, SC Johnson के साथ आपके किसी भी रिश्ते या महत्वपूर्ण संपर्क के संबंध में;
  • भेजने के लिए वेबसाइट का उपयोग या उसे किसी भी अवांछित या अनधिकृत विज्ञापन, अनुरोध, प्रचार सामग्री, "जंक मेल," "स्पैम", "श्रृंखला पत्र," "पिरामिड स्कीमों," या लोभ के किसी अन्य रूप के लिए उपलब्‍ध बनाना;
  • किसी तीसरे पक्ष की व्‍यक्तिगत पहचान योग्‍य किसी चीज या निजी जानकारी को पोस्‍ट या साझा करना;
  • किसी से भी उसकी व्‍यक्तिगत जानकारी या पासवर्ड मांगना:
  • वेबसाइट पर आपको प्राप्‍त जानकारी या सामग्री का किसी भी तरीके से उपयोग इन नियमों द्वारा अधिकृत नहीं है;
  • ऐसी सामग्री को डालना जिसमें सॉफ्टवेयर वायरस या किसी अन्य कंप्यूटर का कोड, किसी भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर या दूरसंचार उपकरण की कार्यक्षमता को सीमित, बाधित, नष्ट करने करने के लिए तैयार फाइलें या कार्यक्रम शामिल हैं;
  • एक से अधिक खाते के लिए पंजीकरण या उपयोग या प्राधिकार के बिना किसी अन्‍य के खाते, सेवा या सिस्‍टम के उपयोग की कोशिश, या वेबसाइट पर एक नकली पहचान बनाना; या
  • किसी के साथ किसी भी लूट या धोखाधड़ी, या डराने-धमकाने या सताने की गतिविधियों में संलिप्‍त।

वेबसाइट पर परस्‍पर संपर्क के लिए क्‍या करें और क्‍या न करें के आधार निम्‍नलिखित हैं:

  • दूसरों का सम्‍मान करें, विशेषकर जब उनसे असहमति जता रहे हों।
  • बहस करना अच्‍छा है, लेकिन यह रचनात्‍मक तरीके से की जानी चाहिए।
  • अपने स्वयं के शब्दों के लिए जिम्मेदारी लीजिए।

मोबाइल डिवाइस

यदि अनुमति है या वेबसाइट के माध्‍यम से उपलब्‍ध है, (क) अपने मोबाइल डिवाइस द्वारा सामग्री अपलोड करने, (ख) संदेश प्राप्‍त करने और उत्‍तर देने, या पहुंचने या पोस्‍ट करने के लिए पाठ संदेश का उपयोग करने, (ग) अपने मोबाइल डिवाइस से वेबसाइट को ब्राउज़ करने और/या (घ) मोबाइल से विशेष सेवाओं तक पहुंचने के लिए अपने मोबाइल फोन पर एप्लिकेशन डाउनलोड करने और उसे इंस्‍टॉल करने की (सामूहिक रूप से “मोबाइल सेवाएं”), तो आपके पास, भागीदारी करने वाले मोबाइल वाहक का मोबाइल सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान होना आवश्‍यक है और आपका वायरलेस सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान आपको आवश्‍यक कार्यक्षमता प्रदान करने वाला होना चाहिए। जब आप अपने वाहक या अन्‍य तीसरे पक्षों तक पहुंचते या उनकी सेवाएं लेते हैं तो आपके लिए सेवा शुल्‍क का भुगतान करना आवश्‍यक हो सकता है। आपके वाहक द्वारा आपसे जो शुल्‍क लिया गया है, उसको सुनिश्चित करने के लिए आपको अपने प्‍लान को जांचना चाहिए।

स्‍वीपस्‍टेक और प्रतियोगिताएं

वेबसाइट पर सुलभ कोई भी स्वीपस्टेक, प्रतियोगिताएं या गेम और/या प्रचार ऑफर विशेष नियमों और/या नियमों एवं शर्तों के अधीन संचालित हैं। वेबसाइट पर उपलब्‍ध जुआ या प्रतियोगिता या किसी खेल में भागीदारी या प्रचार ऑफर में प्रवेश करके आप इन नियमों और/या नियमों एवं शर्तों के अधीन हो जाएंगे। यह महत्‍वपूर्ण है कि आप लागू होने वाल नियमों और/या नियमों एवं शर्तों को पढ़ें, जो उस विशेष पेज या गतिविधि से जुड़े हैं। उन नियमों और/या नियम एवं शर्तों और इन शर्तों में किसी टकराव की स्थिति में, स्‍वीपस्‍टेक, प्रतियोगिताओं, गेम या प्रचार ऑफर के नियम और/या नियम एवं शर्तें प्रभावी होंगे, लेकिन सिर्फ टकराव की स्थिति तक ही।

रेफरल के अवसर

हम समय-समय पर रेफरल के कार्यक्रम की पेशकश कर सकते हैं जो आपको अपने दोस्‍तों या परिवार के बारे में जानकारी जमा करने की अनुमति देता है (“अनुशंसित व्यक्ति”), जिसमें, सीमा रहित, ईमेल पते, टेलीफोन नंबर, नाम, सड़क के पते और संपर्क की अन्‍य जानकारी शामिल है, जिससे ये वेबसाइट और इसकी गतिविधियों से संबंधित जानकारी और/या प्रचार ऑफरों को प्राप्‍त कर सकते हैं। हमारे निजता संबंधी नोटिस के अनुरूप, और केवल आपके अनुरोध को पूरा करने के लिए आवश्‍यक होने की सीमा तक, हम अनुशंसित व्‍यक्ति (रेफर्ड पर्सन) के बारे में आपसे मिली ऐसी किसी भी जानकारी का उपयोग या भंडारण कर सकते हैं। हम ऐसी किसी भी जानकारी का किसी भी अन्‍य उद्देश्‍य के लिए उपयोग नहीं करेंगे जब तक कि अनुशंसित व्‍यक्ति ऐसे अन्‍य उद्देश्‍य के लिए सहमति नहीं दे देता। आप सिर्फ उन्‍हीं लोगों की अनुशंसा करें, जिनसे कि आपके व्‍यक्तिगत संबंध हैं। जिस महिला या पुरुष की संपर्क जानकारी आप हमें प्रदान करना चाहते हैं, उस अनुशंसित व्‍यक्ति से आपको पहले ही सहमति ले लेनी चाहिए। आपके द्वारा दी जा सकने वाले अनुशंसित व्‍यक्तियों की संख्‍या की सीमा का अधिकार हमारे पास सुरक्षित है। समय-समय पर किसी अनुशंसित व्‍यक्ति को प्रसारण की संख्‍या की सीमा का अधिकार हमारे पास सुरक्षित है। आपके द्वारा एक बार अनुशंसित व्‍यक्ति के बारे में जमा कराई गई संपर्क जानकारी आप वापस नहीं ले सकते। अनुशंसित व्‍यक्ति (क) अमेरिका का कानूनी निवासी जो कम से कम 18 वर्ष की उम्र या अपने अधिकार क्षेत्र में वयस्‍क की उम्र का है, इनमें से जो भी अधिक है, या (ख) अमेरिका से बाहर का व्‍यक्ति जिसके पास हमारे साथ अनुबंध में प्रविष्ट होने का अधिकार हो और उनको अपने देश के क़ानून के अनुसार ऐसा करने से कोई मनाही न हो, या साइन-अप पेज पर नामित किसी भी अन्‍य उम्र का व्‍यक्ति, वेबसाइट पर दी गई सुविधाओं के लिए पंजीकरण करने में और अन्‍यथा वेबसाइट का उपयोग करने के योग्‍य हो सकता है। जिसकी आपने अनुशंसा की है, उस पर अतिरिक्‍त प्रतिबंध लगाने का अधिकार हमारे पास सुरक्षित है। वेबसाइट या इसकी सुविधाओं के बारे में हमारे द्वारा उससे संपर्क करने के क्रम में अनुशंसित व्‍यक्ति के बारे में संपर्क जानकारी वैध और काम करने की स्थिति में होनी चाहिए। आपके द्वारा प्रदान की गई संपर्क जानकारी की वैधता के लिए हम जिम्‍मेदार नहीं होंगे। यदि कोई अनुशंसित व्‍यक्ति हमारी ''संपर्क न करें'' या ''ईमेल न करें'' की सूचियों में पाया जाता है, तो हम उससे संपर्क 'नहीं' करने के विकल्‍प को चुन सकते हैं। इसके अलावा, किसी भी अनुशंसित व्‍यक्ति की भागीदारी को खारिज करने का अधिकार हमारे पास सुरक्षित है, यदि (क) आपके द्वारा उपलब्‍ध कराई गई संपर्क जानकारी गलत या वैध नहीं है, (ख) उस व्‍यक्ति ने इन नियमों के किसी भी प्रावधान का उल्‍लंघन किया है, या (ग) यदि हम अपने स्‍वविवेकाधिकार से यह तय करते हैं कि ऐसा व्‍यक्ति जो किसी कारण के लिए, या हमारे स्‍वविवेकाधिकार से तय किसी भी कारण के लिए हमें, वेबसाइट या सेवा या सुविधा, या कोई तीसरा पक्ष नुकसान पहुंचा सकता है।

यदि आप किसी रेफरल कार्यक्रम का दुरुपयोग करते हैं या अन्‍यथा रेफरल कार्यक्रम से जुड़े किसी अनुचित आचरण में शामिल पाए जाते हैं, जैसा हम अपने स्‍वविवेकाधिकार से तय करें, आपके द्वारा वेबसाइट तक पहुंच बनाने को खारिज करने का अधिकार हमारे पास सुरक्षित रखते हैं। प्रोत्‍साहन, पुरस्‍कार, या रेफरल कार्यक्रम अतिरिक्‍त नियमों एवं शर्तों के विषय होंगे जो उस उपलब्‍ध कार्यक्रम के समय पोस्‍ट किए जाएंगे। उन नियमों एवं शर्तों और इन नियमों में किसी विवाद के उभरने पर, प्रोत्‍साहन, पुरस्‍कार या रेफरल कार्यक्रम के नियम एवं शर्तें प्रभावी होंगे, लेकिन सिर्फ विवाद उभरने की स्थिति तक ही। अपने स्‍वविवेकाधिकार में, बिना किसी सूचना, कारण या दायित्‍व के किसी भी और सभी रेफरल कार्यक्रमों को स्‍थाई या अस्‍थाई रूप से बंद करने, या प्रदान करना बंद करने का अधिकार हमारे पास सुरक्षित है।

यदि आप अनुशंसित व्‍यक्ति (या किसी तीसरे पक्ष) से संपर्क करने के लिए वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अनुशंसित व्‍यक्ति या किसी अन्‍य तीसरे पक्ष को नुकसान पहुंचाने के लिए वेबसाइट का उपयोग, और/या किसी भी लागू कानूनों, नियमों या विनियमों या शर्तों के उल्‍लंघन में वेबसाइट का उपयोग न करने पर सहमत हैं।

यदि हम किसी भी समय सिर्फ सदस्‍यों के लिए ऑनलाइन संचार-साधन प्रस्‍तुत करते हैं, तो हम ऊपर बताए गए सभी या उनमें से कुछ प्रतिबंध लागू कर सकते हैं, जो भी हम स्‍वविवेक से निर्धारित करें, और ऐसी ऑनलाइन संचार प्रणाली के जरिए आपको महत्‍वपूर्ण नोटिस संप्रेषित कर सकते हैं और प्रदान कर सकते हैं। 

वोटिंग/रेटिंग की सुविधाएं

वेबसाइट पर उपलब्‍ध किसी भी वोटिंग/रेटिंग सुविधा के लिए, आपको अपना मत/रेटिंग दर्ज कराने के लिए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए, साथ ही, बिना किसी सीमा के, वोटिंग/रेटिंग की सीमाओं के संबंध में निर्धारित किए गए कोई भी प्रतिबंध। आपके द्वारा प्राप्‍त मत/रेटिंग किसी भी वोटिंग/रेटिंग सीमा से अधिक होने पर अयोग्‍य घोषित कर दिए जाएंगे। मतों/रेटिंग के लिए मुद्रा में भुगतान या अन्‍य मुआवजा निषिद्ध है। लिखित, बाह्य या अन्‍य स्‍वचालित तरीकों या किसी भी अन्‍य तरीके से किए गए मत/रेटिंग जो वोटिंग/रेटिंग प्रक्रिया की प्रामाणिकता पर असर डालने के उद्देश्‍य से की गई है, तो वह हमारे द्वारा निर्रथक घोषित की जा सकती है। हमारे स्‍वविवेकाधिकार में, किसी व्‍यक्ति को हम नियमों का उल्‍लंघन, वोटिंग/रेटिंग प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़ करता पाते हैं, या गैरजिम्‍मेदाराना या अनुचित व्‍यवहार करता पाते हैं, तो सभी मतों/रेटिंग को हम शून्‍य और अयोग्‍य घोषित करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। किसी वोटिंग/रेटिंग क्रिया के सभी पहलुओं के संबंध में हमारा निर्णय अंतिम और बाध्‍यकारी है, लेकिन यही तक सीमित नहीं, मतों/रेटिंग का मिलान और किसी संदिग्‍ध मत/रेटिंग या मतदाताओं/रेटरों के अमान्‍य या अयोग्‍य घोषित करने के संबंध में भी।

कार्यक्रम

SC Johnson द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों, हमारे व्‍यावसायिक साझेदारों द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों या वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों जो SC Johnson के साथ किसी तरीके से संबंधित नहीं हैं, में शामिल होने के लिए आपसे कहा या आमंत्रित किया जा सकता है (सामूहिक रूप से, “कार्यक्रम”)। किसी भी कार्यक्रम में आपकी भागीदारी के लिए स्‍वयं आप जिम्‍मेदार होंगे और एतद् द्वारा आप, इन कार्यक्रमों में उपस्थित होने या इनमें उपलब्‍ध किसी भी गतिविधि के कारण आपकी या आपके अवयस्‍क बच्‍चों या आश्रितों को चोट लगने या मृत्‍यु होने, और वकील की उचित फीस और खर्च सहित बिना किसी सीमा के, किसी भी देयता, दावे, क्षति, लागत और व्‍यय से और उसके लिए SC Johnson मुक्‍त करने और हानिरहित रखने की सहमति देते हैं। आप यहां, यह सहमति भी देते हैं कि हम (और हमारे द्वारा नामित) SC Johnson द्वारा प्रायोजित ऐसे किसी भी आयोजन का फिल्‍मांकन और उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसमें आप या आपके अवयस्‍क बच्‍चे या आश्रित भागीदारी करें, और एतद् द्वारा आप सहमत हैं कि ऐसी फिल्‍में या रिकॉर्डिंग के स्‍वामी SC Johnson होंगे और हम (और हमारे द्वारा नामित) आप या आपके अवयस्‍क बच्‍चों या आश्रितों का नाम, तस्वीर, आवाज, प्रदर्शन और आपने या आपके अवयस्‍क बच्‍चों और आश्रितों ने किसी अन्‍य गतिविधि में भाग लिया हो तो उसे आपको या किसी तीसरे पक्ष को नोटिस भेजे बिना आपकी स्‍वीकृति के बिना या आपको मुआवजा दिए बिना पूरी दुनिया में अनंत काल तक, अभी और आगे ज्ञात होने वाले किसी भी और सभी माध्‍यमों में, किसी भी विज्ञापन, प्रचार, या अन्‍य विधिसम्मत उद्देश्‍य के लिए उपयोग कर सकते हैं। हम आपसे ऐसे समझौते की लिखित पुष्टि प्राप्‍त होने पर किसी आयोजन में आपकी उपस्थिति निश्चित कर सकते हैं।

उत्‍पाद की जानकारी

महत्‍वपूर्ण: वेबसाइट पर प्रस्तुतियों में SC Johnson उत्पादों के उपयोग के लिए ऐसे सुझाव शामिल हो सकते हैं, जिनका SC Johnson द्वारा मूल्‍यांकन या अनुमोदन नहीं किया गया हो। उत्‍पाद के उद्देश्‍य के उपयोग के लिए इसकी पैकिंग पर वर्णित स्‍वरूप के अलावा SC Johnson किसी भी तरीके से अपने उत्पादों में से किसी के उपयोग का समर्थन या अनुमोदन नहीं करता। जिस उद्देश्‍य के लिए इसे उपयोग किया जाना था, उस तरीके के अलावा आपको अन्‍य किसी भी तरीके से SC Johnson उत्‍पाद का उपयोग नहीं करना चाहिए।

उपयोगकर्ताओं में विवाद

आपने इसे समझ लिया है और सहमत हैं कि अन्‍य उपयोगकर्ताओं या तीसरे पक्षों के साथ आपके तालमेल के लिए पूरी तरह आप ही जिम्‍मेदार हैं। आप और अन्य उपयोगकर्ताओं के बीच विवाद (और अन्य तीसरे पक्ष) की निगरानी करने और अपने स्‍वविवेकाधिकार में, यदि SC Johnson तय करता है कि ऐसा करना बुद्धिमत्तापूर्ण होगा, तो वेबसाइट तक आपकी पहुंच को बंद करने का अधिकार SC Johnson अपने पास सुरक्षित रखता है, लेकिन यह कोई बाध्‍यता नहीं है।

उत्‍तरदायित्‍व की सीमा

वेबसाइट के आपके द्वारा उपयोग से या उसके परिणामस्‍वरूप हुए किसी भी नुकसान या चोट के लिए SC Johnson जिम्‍मेदार नहीं होगा।

नुकसान या चोट के कारणों में ये शामिल हैं (लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं):

  • वेबसाइट का उपयोग (या उपयोग करने में अक्षमता);
  • हमारी वेबसाइट से हाइपरलिंक से जुड़ी अन्‍य वेबसाइटों का उपयोग (या उपयोग करने में अक्षमता);
  • प्रस्‍तुति का असफल होना;
  • त्रुटि;
  • भूल-चूक;
  • रुकावट;
  • दोष;
  • संचालन या प्रसारण में देरी;
  • कंप्‍यूटर वायरस; या
  • लाइन की विफलता।

ध्‍यान रखें कि हम किसी भी तरह के नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं हैं, बिना किसी सीमा के, इनके सहित:

  • हानि या चोट के लिए सीधे किसी को मुआवजे के प्रयोजन से भुगतान;
  • अप्रत्‍यक्ष, विशेष, दंडस्‍वरूप, या दृष्टांत स्वरूप क्षतिपूर्ति;
  • हानि या चोट के परिणामस्‍वरूप अपेक्षित यथोचित क्षतिपूर्ति (कानूनन, “पारिमाणिक क्षतिपूर्ति”); या
  • हानि या चोट के परिणामस्‍वरूप अन्‍य विविध क्षतिपूर्ति और खर्चे (कानूनन, “प्रासंगिक क्षतिपूर्ति”)।

इसके अलावा, हम जिम्‍मेदार नहीं हैं, यहां तक कि यदि हमने असावधानी बरती है या यदि हमें इस तरह के नुकसानों की संभावना के बारे में पहले ही बताया जा चुका हो -- या दोनों में ही।

अपवाद: हो सकता है कि कुछ अधिकार-क्षेत्रों में कानून हमें इनकी देयताओं “आकस्मिक” या “पारिमाणिक” नुकसान को सीमित करने या छोड़ने की अनुमति न दे, इसलिए उपरोक्‍त सीमा लागू नहीं हो सकती, और आपको वास्तव में इस तरह के नुकसानों की पूर्ति की वसूली का अधिकार हो सकता है। लेकिन किसी भी स्थिति में, हानियों, नुकसानों, चोटों, और हर तरह के दावे (चाहे वे क्षतिपूर्ति के दावे अनुबंध के नियमों के तहत किए गए हों, या वे दावे असावधानी या अन्य गलत तरीके से आचरण के परिणामस्‍वरूप किए गए हों, या वे दावे किसी कानूनी आधार पर किए गए हों) आपके प्रति हमारी जिम्‍मेदारी उससे बड़ी नहीं हो सकती जितनी राशि आपने वेबसाइट तक पहुंचने के लिए अदा की है।

अस्‍वीकरण

हमारी वेबसाइट पर सामग्रियां ''जैसा है'' उपलब्‍ध करा रहे हैं। इसका मतलब है कि SC Johnson वेबसाइट में सामग्री के बारे में सभी व्‍यक्‍त और समाविष्‍ट वारंटियों को अस्‍वीकार करता है।

इन वारंटियों में शामिल हैं (लेकिन यहीं तक सीमित नहीं है):

  • कि यह सामग्री व्‍यापारयोग्‍य है और इसकी गुणवत्ता विशेष स्‍तर की है या एक विशेष उद्देश्‍य के अनुरूप है;
  • कि सामग्री में शामिल क्रियाशील तत्‍व निर्बाध या त्रुटि-रहित होंगे;
  • कि खराबी को सुधार कर दिया जाएगा;
  • कि हमारी साइटें या सर्वर, जो उन्‍हें उपलब्‍ध कराते हैं, वाइरस या अन्‍य हानिकारण घटकों से मुक्‍त हैं; और
  • कि सफल परिणाम या निष्‍कर्ष वेबसाइट में शामिल किन्हीं मार्गदर्शनों, निर्देशों, या विधियों का उचित तरीके से पालन करने का परिणाम होगा।

उपरोक्‍त के अतिरिक्‍त, आप (न कि SC Johnson) सभी आवश्‍यक सेवा, मरम्‍मत या सुधार की पूरी लागत वहन करेंगे।

SC Johnson अन्‍य उपयोगकर्ताओं की गतिविधियों को नियंत्रित नहीं कर सकता, जिन्‍हें आपने अपनी जानकारी को साझा करने के लिए चुना हो सकता है। इसलिए, हम गारंटी नहीं दे सकते और नहीं देते कि प्रस्‍तुतियां अनधिकृत व्‍यक्तियों के द्वारा नहीं देखी जाएंगी या अनुचित उद्देश्‍यों के लिए उपयोग नहीं की जाएंगी। SC Johnson वेबसाइट पर दी गई निजता सेटिंग्स या सुरक्षा उपायों के किसी भी तरह के गतिरोध यानी धोखे के लिए जिम्मेदार नहीं है। आप यह स्‍वीकार करते और समझते हैं कि, हटाने के बाद भी, प्रस्‍तुतियों की नकल कैश्ड या आर्काइव पेजों में देखने योग्‍य बाकी रह सकती हैं या यदि अन्‍य उपयोगकर्ताओं ने आपकी प्रस्‍तुति की नकल या संग्रहित कर लिया हो।

वेबसाइट पर सूचना, राय, सलाह, या पेश किए गए सुझाव, चर्चा या पोस्ट की प्रतिक्रिया में की गई किसी भी कार्रवाई, किसी भी डाउनलोग सहित या अन्‍यथा आपके वेबसाइट के उपयोग से प्राप्‍त सामग्री आपके अपने जोखिम पर है। किसी भी ऐसी जानकारी, राय, सलाह, या सुझावों के प्रतिक्रियास्‍वरूप की गई किसी भी कार्रवाई के लिए या ऐसी किसी भी कार्रवाई से हुए किसी भी प्रकार की हानि या नुकसान, ऐसी किसी भी सामग्री के डाउनलोड के परिणामस्वरूप आपके कंप्यूटर सिस्टम को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान या डेटा के नुकसान सहित, के लिए आप स्‍वयं पूरी तरह जिम्‍मेदार होंगे।

अपवाद: हो सकता है कि कुछ अधिकार-क्षेत्रों में कानून हमें वारंटियों को अस्वीकार करने या छोड़ने की अनुमति न दे, इसलिए उपरोक्‍त अस्‍वीकरण आप पर लागू नहीं हो सकता।

क्षतिपूर्ति

निम्‍न से होने वाले किसी भी दावे, मांग, हानि, खर्चा, दायित्‍व या क्षतिपूर्ति ( उचित वकीलों की फीस और लागत सहित) से SC Johnson, हमारी संबद्ध इकाइयों, और हमारे संबंधित अधिकारियों, निदेशकों, कर्मचारियों, प्रतिनिधियों और एजेंटों को हानिरहित क्षतिपूर्ति करने और कराने के लिए सहमत हैं:

  • वेबसाइट के आपके उपयोग,
  • किसी भी प्रस्‍तुति के आपके उपयोग,
  • वेबसाइट के द्वारा या पर ऑफर किए गए किसी कार्यक्रम या सेवा में आपकी भागीदारी,
  • इन नियमों के कथित रूप से तोड़ने या आपके द्वारा भंग किए जाने,
  • आपके द्वारा पोस्‍ट की गई किसी प्रस्‍तुति, या
  • आपके द्वारा किसी तीसरे पक्ष के अधिकारों का कथित उल्‍लंघन (बिना किसी सीमा के, क्षतिपूर्ति का दावा, निजता में हस्तक्षेप, प्रचार के अधिकार, विश्वासघात, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट, या किसी भी अन्य बौद्धिक संपदा का अतिक्रमण सहित)।

हम उपरोक्‍त और ऐसे किसी भी क्षतिपूर्ति मामलों से उत्‍पन्‍न किसी भी दावे के बचाव और नियंत्रण का अनन्य अधिकार सुरक्षित रखते हैं और आप बचाव के ऐसे किसी भी मामले में हमारे साथ पूरी तरह सहयोग करेंगे। 

उपयोग के नियमों एवं शर्तों की अवधि और समापन

वेबसाइट के पहले उपयोग के क्षण से ही ये नियम आप पर लागू हो जाते हैं। SC Johnson किसी भी समय और बिना आपको नोटिस दिए, किसी भी कारण से इन नियमों को, या इसके किसी हिस्‍से को समाप्‍त कर सकता है। हालांकि, वेबसाइट पर सामग्रियों के आपके द्वारा उपयोग पर प्रतिबंध, दायित्‍व की सीमा, क्षतिपूर्ति, अस्‍वीकरण और न्‍याय-क्षेत्र से संबंधित अंश समाप्‍त होने से बच जाएंगे।

इसके अतिरिक्‍त, SC Johnson किसी भी समय बिना आपको सूचित किए वेबसाइट को पूरी या उसके किसी हिस्‍से, या उस तक आपकी पहुंच या उपयोग को स्‍थगित, प्रतिबंधित, या खत्‍म करने का हकदार है।

अधिकार-क्षेत्र

SC Johnson सयुंक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका में रेसिन, विस्‍कोंसिन में स्थित अपनी कंपनी के मुख्‍यालय से वेबसाइट को नियंत्रित और संचालित करता है।

ये नियम, और इनके तहत किए गए समझौते, अमेरिका के विस्कोंसिन राज्य के कानूनों के अनुसार सभी संदर्भों में व्याख्यायित और द्वारा संचालित होंगे, बिना कानूनी प्रावधानों की पसंद के। इसी तरह, आपके द्वारा वेबसाइट के उपयोग सभी संदर्भों में अमेरिका के विस्कोंसिन राज्य के कानूनों के अनुसार संचालित होंगे। माल की अंतर्राष्ट्रीय बिक्री के लिए अनुबंध पर संयुक्त राष्ट्र कंवेशन इन नियमों पर लागू नहीं होगी।

इन नियमों के प्रावधान या किसी भी अधिकार का सख्‍ती से उपयोग, लागू करना या निष्‍पादन में SC Johnson की असफलता को ऐसे किसी भी अधिकार या प्रावधान के अधित्‍याग के रूप में नहीं लिया जाए। यदि इन नियमों का कोई प्रावधान लागू कानून के तहत गैरकानूनी, निरर्थक या अप्रवर्तनीय है, तो यह बाकी के प्रावधानों की विधिसंगतता, वैधता और प्रवर्तनीयता को प्रभावित नहीं करेगा। न तो पक्षों के बीच आचरण के तरीके और न ही व्‍यापारिक गतिविधियां इन नियमों एवं शर्तों में किसी को संशोधित करने में भूमिका निभाएगा। SC Johnson किसी भी समय बिना आपको सूचित किए किसी भी पक्ष के लिए इन नियमों के तहत अपने अधिकारों और कर्तव्यों को निर्धारित कर सकता है।

इसके असंगत किसी भी अधिनियम या कानून के बावजूद, वेबसाइट के कारण या उसके संबंध में कोई भी दावा या वादहेतु सामने आने पर, ऐसा दावा या वादहेतु सामने आने के एक (1) वर्ष के भीतर दायर करना होगा अन्यथा उसे हमेशा के लिए बंद या अस्‍वीकृत कर दिया जाएगा।

किसी भी सूरत में आप उत्‍सादन, आज्ञा या अन्‍य उचित राहत, या वेबसाइट, किसी विज्ञापन या उसके संबंध में जारी अन्‍य सामग्री, या वेबसाइट पर उपयोग की गई या प्रदर्शित किए गए किसी तत्‍व या किसी भी सामग्री को रोकने या बाधित करने की मांग नहीं करेंगे और ना ही हकदार होंगे। आपने समझ लिया है और सहमत हैं कि वेबसाइट का आपके द्वारा उपयोग से आपके और हमारे बीच कोई भावनात्‍मक संबंध नहीं स्‍थापित हुआ है। वेबसाइट का आपके द्वारा उपयोग आपके और हमारे बीच नियोक्ता और कर्मचारी, या प्रमुख और एजेंट, संयुक्त उपक्रम या साझेदार का संबंध बनाना नहीं माना जाएगा।

हालांकि वेबसाइट बनाते समय हम उन देशों के कानूनों के साथ सुसंगति बैठाने का प्रयास करते हैं जहां हम प्रचालन करते हैं, लेकिन हम किसी भी तरह यह बता या निहित अर्थ नहीं दे रहे कि वेबसाइट की सामग्रियां अमेरिका के बाहर उपयोग के लिए उचित और उपलब्‍ध हैं, और जहां इनकी सामग्री गैरकानूनी और निषिद्ध है उन प्रदेशों से इन तक पहुंचने के लिए है। यदि आप अमेरिका के बाहर के प्रदेशों से वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं, तो आप यह अपनी पहल पर कर रहे हैं और किसी भी लागू स्थानीय कानूनों का पालन करने के लिए जिम्मेदार हैं। आप अमेरिका के निर्यात कानूनों और नियमों का उल्‍लंघन करके सामग्रियों का उपयोग या निर्यात नहीं कर सकते।

अमेरिका के बाहर के उपयोगकर्ताओं के लिए लागू विशेष प्रावधान

हम सभी के लिए सुसंगत मानकों वाला वैश्विक समुदाय बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम स्थानीय कानूनों का भी सम्मान करने की को‍शिश करते हैं। अमेरिका के बाहर SC Johnson के साथ पारस्‍परिक संपर्क करने वाले उपयोगकर्ताओं और गैर-उपयोगकर्ताओं के लिए निम्नलिखित प्रावधान लागू होते हैं:

  • आप इससे सहमत हैं कि वेबसाइट अमेरिका के कानूनों के अधीन है।
  • आप हमारी निजता संबंधी नोटिस के अनुरूप अमेरिका या अन्‍य देश में और के लिए इस जानकारी के संग्रह, प्रसंस्‍करण, देखभाल और हस्‍तांतरण के लिए सहमत हैं।
  • यदि आप अमेरिका द्वारा व्‍यापार प्रति‍रोधित देश में स्थित हैं, या अमेरिका के ट्रेज़री विभाग की सूची में विशेष रूप से नामांकित नागरिक हैं, तो आप वेबसाइट पर व्‍यावसायिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाएंगे। यदि आपके लिए अमेरिका से निर्मित उत्पादों, सेवाओं, या सॉफ्टवेयर प्राप्‍त करना निषिद्ध है तो आप वेबसाइट का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

निजता

हमारी निजता संबंधी नोटिस विस्‍तार में हमारी नीति के बारे में बताती है कि आपके बारे में हम जो जानकारी इकट्ठा करते हैं (स्‍वचालित माध्‍यमों के जरिये भी शामिल) या जो आप हमारे पास जमा करने के लिए चुनते हैं, उसे कैसे संभालते हैं।

फिल्‍टरिंग

47 U.S.C. धारा 230(D), संशोधित रूप, के आधार पर, हम इसके द्वारा आपको सूचित करते हैं कि अभिभावक नियंत्रण संरक्षणों (जैसे कि कंप्‍यूटर हार्डवेयर, सोफ्टवेयर या फिल्‍टरिंग सेवाएं) व्‍यावसायित तौर पर उपलब्‍ध हैं जो ऐसी सामग्री तक सीमित पहुंच बनाने में आपकी मदद कर सकती है, जो नाबालिगों के लिए हानिकारक है। इन संरक्षणों के मौजूदा प्रदाताओं की पहचान की जानकारी निम्नलिखित दो साइटों पर उपलब्ध है: GetNetWise और OnGuard Online। SC Johnson इन साइटों पर सूचीबद्ध किसी भी उत्‍पादों या सेवाओं का समर्थन, सहायता या अनुमोदन नहीं करता।

ई-कॉमर्स के लिए लागू सामान्‍य नियम

वेबसाइट पर किसी भी उत्‍पाद का संदर्भ उस उत्‍पाद की बिक्री या आपूर्ति का प्रस्‍ताव नहीं देता और न ही इसका यह मतलब है कि वह उत्‍पाद उपलब्‍ध है या कि हमारे थोक वितरकों से किसी भी उत्‍पाद का नाम और विवरण वही होगा जो वेबसाइट पर शामिल है।

हम गारंटी नहीं दे सकते कि सूची में उपलब्ध दिखाया गया उत्पाद वास्‍तव में तुरंत भेजा जाएगा, क्योंकि वस्‍तुसूची प्रतिदिन बदल सकती है। दुर्लभ मामलों में, ऐसा हो सकता है कि जब आपने ऑर्डर किया तब उत्‍पाद स्‍टॉक में था, लेकिन आपके ऑर्डर को संसाधित करते-करते वह बिक गया।

जहां लागू है, उत्‍पादों की शिपिंग और वापसी/प्रतिस्‍थापन से संबंधित हमारी नीतियां आपकी समीक्षा के लिए हमारी वेबसाइट पर डाली हुई हैं। वेबसाइट से उत्‍पादों की खरीदारी से पहले इन नीतियों की समीक्षा कर लें।

वेबसाइट पर सूचीबद्ध उत्‍पादों के मूल्‍य और उपलब्‍धता बिना सूचना के परिवर्तन के विषय हैं।

हमारी कोशिश रहती है कि उत्‍पाद और मूल्‍य की सही जानकारी आपको प्रदान की जाए, लेकिन मूल्‍य या टाइप संबंधी गलतियां हो सकती हैं। टाइप संबंधी गलती, या अन्‍य किसी कारण से किसी उत्‍पाद का गलत मूल्‍य सूचीबद्ध हो सकता है, ऐसे मामले में हमें गलत मूल्‍य पर इस तरह के उत्पाद के किसी भी दिए गए ऑर्डर से मना करने या रद्द करने का अधिकार होगा, यहां तक कि यदि ऑर्डर की पुष्टि कर दी गई हो और/या आपके क्रेडिट कार्ड से शुल्‍क भी ले लिया गया हो। यदि किसी वस्‍तु का मूल्‍य गलत दिया गया है, तो हम अपने स्‍वविवेक से, या तो आगे की कार्रवाई के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं या आपके ऑर्डर को रद्द कर सकते हैं और आपको उसे रद्द करने की सूचना दे सकते हैं। यदि आपके क्रेडिट कार्ड से पहले ही खरीदारी के लिए शुल्‍क ले लिया गया है और आपका ऑर्डर रद्द हो जाता है, तो हम तुरंत गलत मूल्‍य की राशि आपके क्रेडिट कार्ड खाते में जमा के लिए जारी कर देंगे।

कुछ ऑर्डर ऐसे भी हो सकते हैं जिन्‍हें हम स्‍वीकार करने में असमर्थ हैं और जिन्‍हें रद्द किया जाना चाहिए। हम अपने स्‍व विवेकाधिकार से, किसी भी कारण से किसी भी ऑर्डर को मना करने या रद्द करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखते हैं। हम अपने स्‍व विवेकाधिकार से, प्रति व्यक्ति, प्रति परिवार या प्रति ऑर्डर, खरीदी गई वस्तुओं की मात्रा सीमित करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखते हैं। इन प्रतिबंधों को ऑर्डर करते वक्‍त उपयोग में लाए गए उसी ऑनलाइन खाते, उसी क्रेडिट कार्ड, और ऑर्डरों पर भी लागू किया जा सकता है जो उसके बिल और/या शिपिंग पते के लिए इस्‍तेमाल हुआ है। यदि ऐसी सीमाएं लागू होती हैं तो हम ग्राहक को अधिसूचना जारी करेंगे।

आपका ऑर्डर कुछ परिस्थितियों के परिणामस्‍वरूप रद्द हो सकता है, इनमें शामिल हैं खरीद के लिए उपलब्‍ध मात्राओं पर सीमाएं, उत्‍पाद या मूल्‍य की जानकारी में अशुद्धियां या गलतियां, या हमारे क्रेडिट व धोखाधड़ी परिहार विभाग द्वारा चिन्हित समस्‍याएं। किसी भी ऑर्डर को स्‍वीकार करने से पहले हमें आपसे अतिरिक्‍त सत्‍यापन या जानकारी की आवश्‍यकता हो सकती है। यदि आपका पूरा ऑर्डर या उसका कोई हिस्‍सा रद्द हो जाता है या यदि आपके ऑर्डर को स्‍वीकार करने के लिए अतिरिक्‍त जानकारी की आवश्‍यकता है, तो हम आपसे संपर्क करेंगे। यदि आपका ऑर्डर रद्द हो जाने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड से शुल्‍क ले लिया जाता है, तो हम शुल्‍क के रूप में ली गई राशि आपके क्रेडिट कार्ड में जमा के लिए जारी कर देंगे।

संपूर्ण अनुबंध

यह सभी मामलों के बारे में संपूर्ण अनुबंध है जिसकी कि इससे पहले के पैराग्राफों में चर्चा की गई है।